Thursday, May 4, 2017

सलमान की ट्यूबलाइट चमकी



अभिनेता सलमान खान की ट्यूबलाइट गुरुवार को चमकी।  भरपूर रोशनी बिखेरने से पहले की ट्यूबलाइट की यह चमक ऐसी थी कि कुछ ही घंटों में प्रशंसकों के आंखें चौंधियाने लगी। रात नौ बजे फिल्म ट्यूबलाइट का पहला टीजर जारी किया गया। यूट्यूब पर पर कुछ ही घंटों में इसे लाखों लोगों ने देखा। रात दो बजे तक दर्शकों की संख्या 11 लाख 19 हजार 542 के आंकड़े पर पहुंच चुकी थी। यही नहीं अनकट टीजर और ट्यूबलाइट पर रिएक्शन जैसे कुछ और वीडियों को भी हजारों की तादाद में लोग देख चुके थे। ट्यूबलाइट पर सल्लू के चाहने वालों का यह रेस्पांस चौकाता नहीं है, क्योंकि पिछले पांच दिनों से वह खुद प्रशंसकों को इसकी जानकारी दे रहे थे। इसके लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। अपने टिवटर हैंडल से हर दिन एक ट्वीट कर रहे थे। फिल्म के पोस्टर के साथ चुटीले अंदाज में सल्लू मियां का कमेंट होता था। इन ट्वीट को ट्यूबलाइट के आफिशयल टिवटर हैंडल से भी रिट्वीट किया जा रहा था।

सलमान के अकाउंट से ट्यूबलाइट टीजर प्रमोशन का पहला ट्वीट 29 अप्रैल को आया।  इसके साथ जारी पोस्टर में बस से झांकते सल्लू मिया सलाम ठोकते दिखे । साथ ही उन्होंने लिखा- कहीं जा नहीं रहा हूं, आपके पास आ रहा हूं. बस 5 दिन में। अगले दिन पहाड़ी पर आसमान की ओर हाथ उठाए खड़े दो युवकों के फोटो (फिल्म का सीन) को टैग करते हुए लिखा-मजा आएगा...सिर्फ चार दिन बाकी। इसके बाद बस की छत पर हाथों में हाथ डालकर बैठे सलमान और अरबाज का फोटो पोस्ट किया गया। साथ ही सलमान ने लिखा-दो भाई आ रहे हैं—बस दो दिन में।सिर्फ एक दिन बाकी के संदेश के साथ एक और फिल्मी फोटो अगले दिन जारी किया गया। सलमान इसमें भीड़ में हाथ उठाए हुए दिख रहे थे। चार तारीख को सल्लू मियां ने पांच दिन जारी किए गए पोस्टरों का कोलाज बनाकर उन्हें पोस्ट किया और ट्वीट कर बताया कि बस थोड़ी देर और...आ ही रहा हूं। ट्यूबलाइट का टीजर आज रात 9 बजे। इसके साथ कबीर खान, अमर बुटाला और एसके फिल्म को टैग किया गया। ठीक नौ बजे टीजर जारी होते ही सलमान ने जल जा, जल जा..जल गया लिखते हुए ट्वीट किया। फिल्म का टीजर जारी करने का यह अंदाज पहले की ही तरह चुटीला था। फिल्म के टीजर का प्रशंसकों को किस बेसब्री के साथ इंतजार था इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रोज सलमान के ट्वीट हजारों की संख्यां में लाइक किए गए और इससे ज्यादा बार इन्हें रिट्वीट किया गया। टीजर को मिल रही इस लोकप्रियता से फिल्म को लेकर लोगों में बन रहे रोमांच का अंदाजा बखूबी लगाया जा सकता है। हो भी क्यों न आखिर इस बार भी कैमरे के सामने और कैमरे के पीछे की सलमान और कबीरखान की हिट जोड़ी जो एक साथ आ रही है।  ट्यूबलाइट ईद पर रिलीज होगी।  

Monday, May 1, 2017

अंडे पर ही होगी उसकी पूरी जन्मकुंडली

अंडे पर ही होगी उसकी पूरी जन्मकुंडली
पहले मुर्गी आई या अंडा इस सवाल का जवाब आज तक अच्छे-अच्छे तुरर्मखां भी नहीं दे सके। कोई कहता है कि पहले अंडा आया और इससे मर्गी जन्मी, लेकिन अंडा दिया किसने ? जाहिर है पहले मुर्गी आई। पीढी-दर-पीढी मथ रहे इस सवाल पर अब ज्यादा दिमाग खपाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अंडा कब आया यह जानना आपके लिए चुटकी बजाने जितना आसान हो जाएगा।
दरअसल सरकार जल्द ही ऐसी व्यवस्था करने जा रही है जिससे अंडा अपनी पूरी जानकारी खुद ग्राहक को देगा। जैसे कब उसका जन्म हुआ और उसकी पौष्टिकता कितनी है। अंडों की गुणवत्ता को लेकर आ रही शिकायतों के मद्देनजर सरकार जल्द  यह कदम उठाने जा रही है। इसके तहत अब अंडे पर मुहर लगेगी, जिसमें उसके जन्म की तारीख लिखी होगी। अंडा कितना सेहतमंद है यह भी आपको आसानी से पता चल जाएगा। सरकार इसके लिए एक निशान बनाएगी। आर्गेनिक का यह निशान इस बात की गारंटी होगा कि सेहतमंद मुर्गी ने ही यह अंडा दिया है। अंडा देने वाली मुर्गी को सिर्फ जैविक दाना ही दिया गया है, इसके लिए भी यह निशान होगा। दरअसल पोल्ट्री फार्म ज्यादा उत्पादन के लालच में मुर्गियों को एंटीबायोटिक देते हैं। इससे उनकी सेहत पर तो असर पड़ता ही है अंडों की गुणवत्ता भी प्रभावित होती है। अंडों में एंटीबायोटिक, एफलाटाक्सिन और माइक्रोएब्स मिलने के बाद ही सरकार अंडों की गुणवत्ता के मानक तय करने की दिशा में सक्रिय हुई है। माइक्रोएब्स कई बीमारियों जैसे फ्लू और खसरे का कारण बनते हैं। एफलाटाक्सिन बैहद विषैले होते हैं और कैंसर को जन्म देते हैं। देश में वर्ष 2017 में करीब 55.11 बिलियन अंडों का उत्पादन हुआ। कुल उत्पादन में पोल्ट्री फार्म की हिस्सेदारी 75 प्रतिशत है।

                                             एक और वज्रपात, नीरज भैया को  लील गया कोरोना  दिल के अंदर कुछ टूट सा गया है, ऐसा कुछ, जिसका जुड़...