Friday, April 28, 2017

सियामी से रनवीर तक कई को कास्टिंग काउच का शिकार बनाने की कोशिश


रनवीर सिंह के साथ सियामी

फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर की हत्या की साजिश में तीन साल कैद की सजा पाने वाली मॉडल प्रीति जैन यौन शोषण का आरोप लगा फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का तूफान ला चुकी हैं। प्रीति ने मधुर पर 2004 में बलात्कार का आरोप लगाया था, जो कोर्ट में साबित नहीं हो सका। लेकिन इसने चमचमाते बॉलीवुड की कास्टिंग काउच की गंदगी को सतह पर ला दिया था। वैसे यह पहली बार नहीं था। इससे पहले भी बॉलीवुड में काम के एवज में सेक्सुअल फेवर मांगने वालों के जब तक किस्से सामने आते ही रहते थे। कुछ अभिनेता और अभिनेत्रियों ने खुलकर तो कुछ ने दबी जबान में ऐसे सेक्सुअल फेवर के प्रस्ताव मिलने की बात भी मानी। इनमें सबसे नया नाम है फिल्म मिर्जिया से बॉलीवुड में दस्तक देने वाली अभिनेत्री सियामी खेर। सियामी ने कहा कि अपने संघर्ष के दिनों में वह ऑडिशन देने के लिए घंटों लाइनों में लगती थी। अपनी बारी के इंतजार के दौरान उनका पाला कई बार ओछी मानसिकता वाले डायरेक्टरों से पड़ा।  16 साल की उम्र से मॉडलिंग कर रही सियामी ने कहा कि शुक्र है पहला फिल्मी ब्रेक मिलने से पहले ही मैने इंड्रस्ट्री का यह स्याह रूप भी देख लिया।
अभिनेत्री कंगना रनौत, टिस्का चोपड़ा, सुरवी चावला भी कास्टिंग काउच को लेकर खुलासा कर चुकी है। अभिनेता रनवीर सिंह, आयुषमान खुराना, प्रियांशु चटर्जी ने भी कई मौकों पर बातचीत के दौरान ऐसे ओछे प्रस्ताव मिलने का खुलासा किया है। फिल्म इंड्रस्ट्री की क्वी ‘क्वीन’ कंगना ने बताया था कि एक बार उनसे यौन सुख संतुष्टि का प्रस्ताव दिया गया था। कंगना ने कोई समझौता करने के बजाय प्रस्ताव को खारिज कर दिया। अभिनेत्री सुरवीन चावला भी दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम के दौरान कास्टिंग काउच का शिकार होने से बची। सुरलीन ने कहा कि मैने ऐसा प्रस्ताव स्वीकार करने के बजाय अपनी प्रतिभा और मेहनत के बूते काम हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की। आमिर खान, प्रकाश झा, नागेश कुकनूर समेत कई दिग्गजों के साथ काम कर चुकीं और विभिन्न भाषाओं में 45 से ज्यादा फिल्मे करने वाली अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा ने भी कहा था कि ऐसे प्रस्ताव मिलते हैं। लेकिन आपको काम पर भरोसा करते हुए इन्हें सख्ती के साथ खारिज कर देना चाहिए। 




कंगना रनौत

सुरवीन चावला

आयुषमान खुराना

अभिनेता रनवीर सिंह ने भी स्वीकारा था कि वह भी एक बार कास्टिंग काउच के शिकार होते-होते बचे। ऐसा ही कुछ फिल्म विक्की डोनर से अपनी धाक जमा चुके अभिनेता आयुषमान खुराना के भी साथ हुआ। उन्हें भी एक डायरेक्टर ने सेक्सुअल फेवर के लिए अप्रोच किया, लेकिन उन्होंने कड़ाई से इसे खारिज कर दिया। तमाम अभिनेता और अभिनेत्री कास्टिंग काउच की सच्चाई को स्वीकार करते हैं, लेकिन उनका यह भी कहना है कि यह आप पर निर्भर करता है कि आप क्या करते हैं? उन्हीं लोगों का इस्तेमाल संभव है जो इसे होने देते हैं।

Friday, April 14, 2017

यहां सीटी सुनते ही भाग जाते हैं खुले में शौच करने वाले




स्वच्छता एक आदत है और लोग इस आदत को अपनाएं इसके लिए खूब  मेहनत करनी पड़ती है। यह मेहनत तब कई गुना बढ़ जाती है जब खुले में शौच जैसी आदत को छुड़वाना हो। लेकिन जहां चाह वहां राह। स्वच्छता अभियान में शामिल ग्राम पंचायतों ने गंदगी फैलाने की आदत का भी तोड़ ढूंढ निकाला है। ऐसी ही छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के बतौली विकासखंड की ग्राम पंचायत बिरिमकेला। पंचायत ने खुले में शौच करने वालों को रोकने के लिए सीटी से लैस लोगों का एक दल तैनात कर दिया है। नीली वर्दीधारी12 लोगों का यह दल खुले में शौच करने वालों को सीटी बजाकर आगाह करता है। इसके बावजूद नहीं मानने वाले लोगों से 500 रुपये जुर्माना वसूला जाता है। इस रकम को पंचायत के स्वच्छता कोष में जमा कराया जाता है।
ग्राम पंचायत अध्यक्ष फूलकुंवर कहती हैं कि स्वच्छता की आदत को बनाए रखने के लिए सतत निगरानी की जरूरत  होती है। इसलिए स्वच्छता निगरानी टीम भी बनाई गई हैं। केवल बिरिमकेला गांव में ही नहीं, पूरे प्रखंड के सभी गांवों में इनका गठन किया गया है। स्वच्छता अभियान में कोई ढिलाई नहीं आए इसका भी उपाय किया गया है। हर माह की 10 तारीख को ये टीमें अपने-अपने गांवों में स्वच्छता की स्थिति को लेकर बैठक करती हैं। ये ग्राम पंचायतें उदाहरण हैं कि यदि कुछ करने की ठान लें तो मुश्किलें रास्ता नहीं रोक पाएंगी।

                                             एक और वज्रपात, नीरज भैया को  लील गया कोरोना  दिल के अंदर कुछ टूट सा गया है, ऐसा कुछ, जिसका जुड़...